![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEggjcv3d1d-ZbDl_GyLWuixucpOneRcqFMYXFcU3aH13zRiNRco4__FcYCCGYu_9zQhmexegHMR0AeEShWdnUm07HsSXIaSqNgikGROsVcYiiKDM80Olb-0JGBUAax8TEW37MFI-LrJAoFS/s200/chrome.png)
जब से Internet का आविष्कार हुआ है तब से Internet चलाने के लिए एक Browser की जरूरत पड़ती है कियु की हम बिना Browser के Internet नहीं चला सकते है Web Browser एक तरक से Software होता है जो Web Pages को Access करता है सबसे अच्छा Browser वो होता है जो Web Pages को open करने में जादा समय नहीं लगाये और सुरक्षित हो | आज के समय में बहुत से Web Browser उपलब्ध है
लेकिन आज हम Chrome Browser के बारे में बतायगे | यह Browser सबसे जादा उपयोग में लिए जाने वाले Browsers में से एक है आज हम गूगल क्रोम से Internet का उपयोग तो करते ही है लेकिन Chrome काफी Advance हो गया है आप क्रोम Browser से बिलकुल Secure Web को Access कर सकते है Chrome Browser बहुत Secure है आपको इसमें Chrome Storage में हजारों Extension मिल जायगी | लेकिन हम आपके लिए लेकर आये है 10 सबसे अच्छी Extension जो आपके Browser Secure और अचा दिखने में मदद करगी | यह सभी Extensions बिल्कुल फ्री है आप इसे फ्री में अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल कर सकते है |
10 बेहतरीन Google Chrome Extension
Similar Web = यह एक बहुत उपयोगी Extension में से एक है कियु की इसे आप किसी भी वेबसाइट का Traffic का पता लगा सकते है इसे आपको पता चलेगा की किसी भी वेबसाइट पर कहा कहा से Traffic अता है आपको इस Extension को अपने Chrome में Install करना चाहिए | यह Extension बिलकुल फ्री है आपको इसका उपयोग कर सकते है और कुछ ही समय में आप किसी भी वेबसाइट के बारे विभिन जानकारी का पता लगा सकते है |Browsec VPN = आप इस Extension से कोई भी वेबसाइट को Access कर सकते है कियू की कही - कही पे कुछ वेबसाइट ब्लाक होती है जिसे की स्कूल,कॉलेज में सोशल साईट को open नहीं कर सकते कियु की कॉलेज के Internet पे सोशल साईट को ब्लाक किया होता है लेकिन इस Extension का उपयोग करके कोई भी ब्लाक वेबसाइट को open कर सकते है और यह Extension बिलकुल फ्री है
Grammarly = अगर आपकी Grammer कुछ अच्छी नहीं है तो यह Extension आपके लिए है आपको इसे अपने Chrome में Install कर देना है उसके बाद में आपको कोई भी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी | जब भी आप कुछ भी टाइपिंग करेगे तो आपकी गलती को यह आपको बता देगा | अगर आप सोशल साईट पर भी किसी को भी मेसेज भी सेंड करते समय भी कुछ गलती यह पकर लेगा |
Google Input Tools = हम जिस दुनिया में रहते है वहा पे 100 से भी जादा भाषा बोली जाती है समस्या तब आती है जब हमें किसी दूसरी भाषा में कुछ टाइप करना पड़ता है और हमें वो भाष नहीं आती हो | वहा पे Google Input Tools बहुत काम का है | आप इस Extension से हर भाष को टाइप कर सकते है बिना कोई भी समस्या आये |
Data Saver = यह Extension भी आपके लिए बहुत उपयोगी है अगर आपके पास में Limited Internet हो | आप इसके मदद से 20% तक अपना डाटा बचा सकते है यह काफी सिंपल तरीके से काम करता है जब भी आप कोई भी Web Pages को open करते है तब उसमे उपलब्ध Images,Gigs को Resize कर देता है जिसे उसको डाउनलोड होने में कम डाटा उपयोग होता है |
Screen Shot = अगर आप को भी Computer में Screen Shot लेने में समस्या होती है तो आपके लिए यह Extension बिलकुल सही है इसके मदद से बड़ी सरल तरीके से Screen Shot ले सकते है उसके साथ में आप अपने Computer की Screen को भी Record कर सकते है इसमें बहुत से Feature है जो बहुत मददगार है |
Ad Blocker = अगर आप Youtube,Website पर आने वाली Ads से परेशान है तो इस extension से आप अपना बहुत समय बचा सकते है जब भी हम Youtube पर कोई भी विडियो देखते है तो सबसे पहले हमें Ads देखती है उस Ads के बाद ही विडियो देख सकते है इस Extension से आप उन सारी Ads को बंद कर सकते है |
Cool Clock = यह ने सिर्फ Clock Extension है बल्कि आप इसमें बहुत से Feature है Alarm, Stopwatch, Calendra, Coundown Timer इन जैसे बहुत से Feature आपको इसमें मिल जायगे | इसमें आप विभिन प्रकार के TimeTable बना सकते है |
Infinity Tab = अगर आप Chrome का design देख के परेशान हो गए है तो इस Extension से अपने Chrome Browser को बिलकुल न्यू Look दे सकते है आपको इसमें बहुत सी Themes मिल जायगी | आप इसमें Custom Wallpaper भी लग सकते है आप किसी भी website को Home Tab के लिए Customize कर सकते है |
Dr.Web Anti-Virus = अगर आप कोई भी Public Internet का उपयोग करते है तो यह Extension आपके Chrome में Install होना चाहिए | इस extension की सबसे अच्छी बात यह है की यह कोई भी Harful Virus आपके कंप्यूटर में नहीं आने देगा | और जब भी आप कोई Virus वाली Website को open करते हो तो यह आपको Warning दे देगा |
Guest Post
Name: GopalWebsite : Sarkaribooks