अब Google image सर्च से copyright फ्री इमेजेज डाउनलोड करे.
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हमें कभी ना कभी Google से किसी प्रकार का फोटो सर्च करने की जरूरत हमेशा पड़ जाती है. इसलिए मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप Google इमेज सर्च पर कॉपीराइट फ्री फोटो सर्च कर सकते हैं और उसको कहीं भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसकी मदद से आप के contents पर किसी भी प्रकार का कॉपीराइट स्ट्राइक या क्लेम नहीं आएगा. नीचे दिए गए सभी चित्रों को आप देख सकते हैं. Step by step सभी को फॉलो करके आप कॉपीराइट फ्री फोटो डाउनलोड कर सकते हैं. वह भी फ्री में,तो चलिए शुरू करते हैं.