पाँच सबसे बेस्ट हेडफोन्स माइक्रोफोन के साथ (Top 5 Headphones with Microphone)
जैसा कि हम जानते हैं। जब भी हम Laptop या फिर Computer / Desktop पर काम करते हैं। तो हमें Headphone और Microphone की आवश्यकता अवश्य पड़ती है। अगर आप सस्ते दाम पर हेडफोन माइक्रोफोन खरीदना चाहते हैं। तो यहाँ आपको कुछ ऐसे Headphone के बारे में बताया जाएगा। जो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।
आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी Headphone खरीद सकते हैं। इनमें से सारे Headphone के साथ Microphone जुड़ा हुआ हैं। हर Headphone का quality अलग-अलग है। जिसके बारे में नीचे बताया गया है। तो चलिए शुरू करते हैं।
Best headphone with microphone reviews
Zebronics Stereo Headphone with Mic (Black)
अगर आप सबसे सस्ता बजट में हेडफोन ढूंढ रहे हैं।
यह हेडफोन आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा।
इस हेडफोन में माइक्रोफोन जुड़ा हुआ है।
इस हेडफोन का इस्तेमाल आप लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्टफोन के साथ कर सकते हैं।
इसका weight 200 ग्राम हैं तथा ये दो जैक के साथ उपलब्ध है।
Zebronics H-100HM Headphone with Mic
आपको इस हैडफ़ोन में Bass साउंड का अच्छा साउंड मिलेगा।
इस हैडफ़ोन में कान के relaxation के safety फोम based कवर मिलेगा।
इस हेडफोन में माइक्रोफोन जुड़ा हुआ है।
इस हेडफोन का इस्तेमाल आप लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्टफोन के साथ कर सकते हैं।
इसका weight 281 ग्राम हैं तथा ये दो जैक के साथ उपलब्ध है।
Zebronics Headphone colt 3
इस हैडफ़ोन में कान के relaxation के safety फोम based कवर मिलेगा।
इस हेडफोन में माइक्रोफोन compact तरीके से जुड़ा हुआ है।
इस हेडफोन का इस्तेमाल आप लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्टफोन के साथ कर सकते हैं। कनेक्शन के लिए 3.5mm के दो जैक मिलेगा।
इसका weight 301 ग्राम हैं तथा ये दो जैक के साथ उपलब्ध है।
आपको इस हैडफ़ोन में 2 Hz to 12kHz frequency का साउंड मिलेगा।
Zebronics Headphones & Mic Headphones Stingray
आपको इस हैडफ़ोन में Booster Bass साउंड का अच्छा साउंड मिलेगा।
इस हैडफ़ोन में कान के relaxation के safety फोम based कवर मिलेगा। गेमिंग के लिए ये हैडफ़ोन बेस्ट हैं।
इस हेडफोन में माइक्रोफोन जुड़ा हुआ है।
इस हेडफोन का इस्तेमाल आप लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्टफोन के साथ कर सकते हैं।
इसका weight 381 ग्राम हैं तथा ये दो जैक के साथ उपलब्ध है।
20 to 20,000Hz तक आपको frequency साउंड मिलेगा और 1 साल के warranty के साथ.
iball Rocky Headset Over-Ear Headphone with Mic
आपको इस हैडफ़ोन में Crystal clear साउंड मिलेगा।
इस हैडफ़ोन में कान के relaxation के safety फोम based कवर मिलेगा।
इस हेडफोन में माइक्रोफोन जुड़ा हुआ है।
इस हेडफोन का इस्तेमाल आप लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्टफोन के साथ कर सकते हैं।
इसका weight 331 ग्राम हैं तथा ये दो जैक के साथ उपलब्ध है।