"विशेषता से ऊपर अनुभव है"
नमस्कार दोस्तों! आज मैं hindi.provishal.com पर एक छोटी सी inspirational story शेयर करने जा रहा हूँ। आशा करता हूँ। आपको पसंद आएगा।जरूर पढ़े: Motivational Quotes by Sandeep Maheshwari (Hindi)

एक कार कंपनी में ऑटोमोबाइल इंजिनियर ने एक वर्ल्ड क्लास कार डिज़ाइन की। कंपनी के मालिक ने कार की डिजाईन बेहद पसंद की और इंजिनियर की खूब तारीफ की।
जब पहली कार की टेस्टिंग होनी थी तो कार को फैक्ट्री से निकालते समय उसे अहसास हुआ कि कार शटर से बाहर निकल ही नहीं सकती थी, क्योंकि कार की ऊंचाई गेट से कुछ इंच ज़्यादा थी। इंजिनियर को निराशा हुई कि उसने इस बात का ख्याल क्यों नहीं किया।
जरूर पढ़े: 10 Best Motivational Quotes in Hindi(हिंदी)
इसके दो उपाय सूझे:

कंपनी के जनरल मैनेजर ने सलाह दी कि गेट का शटर हटाकर गेट के ऊपरी हिस्से को तोड़ दिया जाय। कार निकलने के पश्चात गेट को रिपेयर करा लेंगे।
यहाँ देखें : Motivational Facts and Inspirational Thoughts Photos in Hindi
यह बात कंपनी का गार्ड सुन रहा था। उसने झिझकते हुए कहा कि अगर आप मुंझे मौका दें तो शायद मैं कुछ हल निकाल सकूँ। मालिक ने बेमन से उसे स्वीकृति दी।
गार्ड ने चारों पहियों की हवा निकाल दी, जिससे कार की ऊंचाई 3-4 इंच कम हो गयी और कार बड़े आराम से बाहर निकल गयी।
जरूर पढ़े: Hindi Motivational Quotes by Swami Vivekananda